चोरी करने वाले आरोपियों को नानाखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया

Bulletin 2020-07-14

Views 19

उज्जैन में लगातार हो रही चोरी की वरदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह ने सीएसपी एच एन बाथम व थाना प्रभारी संजय वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की और चोरों की धरपकड़ शुरू की। यह शातिर चोर नागदा के दौरान उन्हें मकानों में धावा बोलते थे। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने के लिए सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कीए कुछ सीसीटीवी फुटेज और में चोर चोरी करते हुए दिखाई दिए । इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को मुखबिर की सूचना से जानकारी लगी कि विक्रम नगर पानी की टंकी के पास तीन संदिग्ध हालत में लड़के सिल्वर कलर की बिना नंबर की सुजुकी स्कूटर को लिए खड़े है। जब यहाँ पुलिस पहुंची तो इन्होंने भागने का प्रयास किया। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने नाम शहनवाज, शादाब व अतीक बताए हैं और इन्होंने नागझिरी क्षेत्र की सनराइज सिटी व पावापुरी, थाना नानाखेड़ा क्षेत्र के बसंत बिहार एवं थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के इंदिरा नगर व अलाउंस सिटी में चोरी करना कबूला है। वही इनका एक साथी शाहिद फरार बताया जा रहा है। चोरों के पास से 20 ग्राम सोने का एक हार 10 ग्राम की 2 जून की 40 ग्राम की चार चूड़ियां, चांदी के 190 ग्राम के आभूषण एक आईपैड एप्पल मोबाइल एक बिना नंबर की स्कूटी सुजुकी कंपनी की बरामद की है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS