Nepal PM Oli के 'नकली अयोध्या' वाले बयान पर भड़के संत,बोले माफी मांगे नेपाली PM | वनइंडिया हिंदी

Views 1K

The case of controversial remarks made by Nepal Prime Minister KP Sharma Oli on Lord Ram and Ayodhya has caught fire. Ayodhya saints are agitated by the Nepali PM's statement. Ram Dalas Maharaj, president of the Ram Dal Trust, has said that his disciples in Nepal will take to the streets to protest against Oli. Referring to the description in the Vedas and Puranas, Ramdas Maharaj said that there is no Saryu in Nepal. He also said that Nepali PM KP Sharma Oli will have to get off the chair within a month. I issue this mandate

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की तरफ से भगवान राम और अयोध्या पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नेपाली पीएम के बयान से अयोध्या के संत भड़के हुए हैं. राम दल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदास महाराज ने कहा है कि नेपाल में उनके शिष्य ओली के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. वेद और पुराण में वर्णन का जिक्र करते हुए रामदास महाराज ने कहा कि नेपाल में सरयू है ही नहीं.उन्होंने ये भी कहा नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली को एक महीने के अंदर कुर्सी से उतरना पड़ेगा. यह धर्मादेश मैं जारी करता हूं

#NepalPMOli #KPSharmaOli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS