Nepal's PM KP Sharma Oli has once again made a controversial statement. In this disputed statement, Oli has accused India of cultural encroachment. In an event organized at the Prime Minister's residence, Oli said that Lord Ram was born not in India but in Nepal. Therefore Lord Ram is not an Indian, but a Nepali.
नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।इस बार के विवादित बयान में ओली ने भारत पर सांस्कृतिक अतिक्रमण का आरोप लगाया है. प्रधानमंत्री निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में ओली ने कहा कि भगवान राम का जन्म भारत में नहीं, बल्कि नेपाल में हुआ था. इसलिए भगवान राम भारतीय नहीं, बल्कि नेपाली हैं. ओली ने दावा किया कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि नेपाल के वाल्मीकि आश्रम के पास है.
#NepalPMOli #KPSharmaOli