Dug in short, rises sharply at 86.6mph and poor Chase was too late to react. Roston Chase hopped in a hope to fend it away. Got into a tangle and the ball brushed his glove before brushing the shoulder and popping off. A straightforward catch for Buttler and Archer takes off for a celebratory run. A well set batter back in the hut. West Indies 318 & 102/4 (36 overs) need 98 runs to win vs England (204 & 313).
आखिरकार, जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड का बड़ी सफलता दिला दी. रोस्टन चेज का विकेट आर्चर को मिल गया. इस विकेट के साथ ही इंग्लैंड ने विंडीज के चौथे विकेट को गिरा दिया है. साथ ही दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर का ये तीसरा विकेट भी था. इससे पहले उन्होंने क्रेग ब्रेथवेट और शामरा ब्रुक्स को आउट किया था. दूसरी पारी के 36वे ओवर में जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी करने आए. और उन्होंने ओवर की चौथी गेंद बाउंसर फेंकी. रोस्टन चेज हड़बड़ा गए और किसी तरह उन्होंने डक करने की कोशिश भी की. मगर, गेंद उनके ग्लव्स में लगकर काफी उछल गयी और विकेट के पीछे जोस बटलर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. रोस्टन चेज काफी खतरनाक लग रहे थे और लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे.
#ENGvsWI #JofraArcher #RostonChase