Jofra Archer strikes twice in two balls, Jofra Archer has done the trick for England as he picks two wickets in as many balls to get rid of Nicholas Pooran and Sheldon Cottrell. He was on a hat-trick but Oshane Thomas defended the ball well. Windies have lost eight wickets now and are on the verge of getting dismissed.
वेस्टइंडीज के तीन विकेट गंवाने के बाद एक छोर थामने वाले निकोलस पूरन अपनी अर्धशतकीय पारी को और बड़ी नहीं कर सके। उन्होंने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन ऑर्चर की एक गेंद उनके दस्तानों को छूती हुई विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में समा गई और पूरन को पवेलियन वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। पूरन ने 78 गेंद में 63 रन की पारी खेली। इसके बाद अगली ही गेंद पर आर्चर ने बल्लेबाजी करने आए शेल्टन कॉट्रेल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
#WorldCup2019 #ENGvsWI #JofraArcher #NicolasPooran