थरियांव। थाना क्षेत्र के हस्वा चौकी सुस्त पुलिसिंग के चलते क्षेत्र में बढ़ रही है, चोरी की घटनाएं। इससे पहले भी बिलन्दा गांव में कई चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई। हस्वा पुलिस जिसके चलते चोरो के हौसले बुलंद साबित हो रहे हैं। आज रविवार की सुबह बिलन्दा नेशनल हाईवे के सामने अवधेश कुमार मिश्रा प्रबंधक के यहां सुंदर कोल्ड स्टोर में बीती रात चोरो ने दरवाजा तोड़ कर ऑफिस के अंदर घुस गए। ऑफिस के अंदर सो रहे किसान राधेश्याम और लल्लन की जब नींद खुली तो चोरो ने उसके सर पर तमंचा रख कर कहा चुपचाप लेटे रहो, नही तो गोली मार दूँगा। किसान लल्लन के पास स्टोर के अंदर चाय व पान मसाला की गुमटी का जो पैसा था और लैपटॉप कुछ जरूरी कागजात पार कर दिया। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले बिलन्दा नेशनल हाईवे पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक से दस हजार रुपये और एक मोबाइल आपाचे गाड़ी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके चलते हस्वा पुलिस ने अभी तक खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। हस्वा चौकी इंचार्ज डी डी सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।