शामली के कांधला कस्बे के राजकीय अस्पताल सभागार में जिले से आए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने नगर व क्षेत्र के दर्जनों एनम के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण ने अपने पैर पसार रखे हैं। इसके चलते बुखार सहित अन्य कई बीमारियों से पीड़ित मरीज भी अपने घरों में दुबके हुए हैं और निकलने में संकोच कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग अभियान के तहत कस्बे के राजकीय अस्पताल सभागार में एक बैठक का आयोजन कर नगर व क्षेत्र के से आए दर्जनों एनम को निर्देश दिए कि सभी एनम घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें, जो लोग अपने घरों से निकलने में संकोच कर रहे हैं और अस्पतालों में नहीं पहुंच रही हैं। उनको भी जागरूक करें। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, फहीम अहमद, राजकीय अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक बिजेंद्र सिंह, डॉक्टर तिलक सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी तौहीद अली आदि मौजूद रहे।