कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में यह कार मचा हुआ है। वहीं जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव ढूंढो खेड़ा ग्राम प्रधान राजपाल सिंह चौहान ने भी अपनी ग्राम पंचायत में सैनिटाइज का छिड़काव करवाया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी प्रधानमंत्री की अपील का पूर्ण रूप से समर्थन करें और लोक डाउन के दौरान अपने घरों में रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान ने सभी ग्राम वासियों से मस्त लगाने की भी अपील की। वह साथ ही बारी बारी से साबुन से हाथ धोने की भी बात कही। इस दौरान ग्राम प्रधान ने अपनी पूरी ग्राम पंचायत में सैनिटाइज दवाई का छिड़काव करवाया।