शामली लॉक डाउन के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं, अमजन के घरों में खाने के भी लाले पड़ने शुरू हो गए हैं वहीं बाजारों में भाव आसमान छू रहे हैं लोगों के घरों में राशन खत्म होने लगा है वही जनपद शामली के गांव मलकपुर ग्राम प्रधान वकील जंग ने अच्छी पहल करते हुए गांव के दर्जनों गरीब परिवारों की लिस्ट बनाकर राशन वितरण किया साथ ही नगद रुपए भी दिए इस दौरान ग्राम प्रधान की अच्छी पहल देखकर ग्रामवासी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं इस दौरान ग्राम प्रधान ने ग्रामवासियों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोरोनावायरस एक भयंकर बीमारी है जिससे बचने के लिए हम सबको माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूर्ण रुप से समर्थन करना चाहिए और हम सब की भलाई अपने घरों में रहकर ही है इस बीमारी से हम ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहकर बचाव कर सकते हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम वासियों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।