लाखों की संख्या में टिड्डियों का झुण्ड पहुँचा बहराइच। टिड्डियों के पहुँचते किसान हुए अलर्ट। खेतों में बैठने पर भगाने का कर रहे प्रयास। हरे फसलों को मिनटों में सफाचट कर रही टिड्डियाँ। बड़ी संख्या में टिड्डियों को देख मची अफरातफरी। सभी किसान भाई अपने खेतों की तरफ जाएं और टिड्डियों का दल देखते ही थाली लोटा और ध्वनि प्रदूषण से आवाज करें, ताकि उसके खेतों तक ना उतर पाए। अभी कुछ समय पहले बशीर गंज की चौकी से होते हुए टिड्डियों को जाते हुए देखा गया है।