रतलाम के आलोट में कृषि विभाग ने किसानों को एक दिन पहले ही चेतावनी देते हुए कहा था कि टिड्डी दल का मंदसौर नीमच मे आगमन हो गया है। जल्द ही यह जिलें मे आ सकती है। और आखिरकार एक दिन बाद टिड्डी दल तहसील के गांवों में पहुंच गया। किसानों ने थाली पटाखे फोड़ टिड्डियों को भगाया। टिड्डी फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर देती हैं। जिससे किसान चिंतित है।