Amla hair oil has been an integral part of hair care rituals in the Indian culture. It has played a key role in nurturing and fulfilling dreams of thick and beautiful hair which every woman takes pride in. This wonderful hair oil acts as a natural conditioner, minimizes hair loss and greying, and encourages strong and healthy hair growth. Why Make Amla Hair Oil At Home? Simply because you know what goes into it. Market bought amla oil can contain many undesirable ingredients such as mineral oil, refined oil, artificial colour, and preservatives, which do more harm than good. Whereas when you make amla oil yourself, you can be assured of its purity.
बालों का टूटना और झड़ना एक आम समस्या बन चुकी है। इस समस्या को दूर करने में आंवला बेहद उपयोगी साबित होता है। यह दिखने में जितना ही छोटा है, उतना ही गुणों से भरा हुआ है। ज्यादातर लोग बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आंवले के तेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह तेल ज्यादातर बाजार का ही होता है। यदि आप ताजा आंवले के रस से इसका तेल बनाकर बालों में लगाएं, तो आपके बालों को ढेर सारा विटामिन-सी और अन्य जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे। घर का बना आंवले का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। यदि आप अपनी हेयर ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं और उन्हें झड़ने से बचाना चाहते हैं, तो यहां बताई गई विधि के अनुसार आंवले का तेल बना सकते हैं ।
#AmlaHairOilAtHome #AmlaHairOilAtHomeInHindi #AmlaHairOil