Ginger, a common food spice, has been used for medicinal purposes for centuries. The roots of the Zingiber officinale plant have been used for inflammation and gastrointestinal ailmentsTrusted Source in both traditional and conventional practices. You may have also read anecdotal information about ginger’s ability to heal hair and scalp health. While ginger may have anti-inflammatory benefits for scalp conditions, some clinical studiesTrusted Source have shown that certain compounds may actually decrease hair growth. It’s important to learn more about ginger and its proper uses before self-treating any dermatologic condition.
अदरक एक ऐसा मसाला है जिसे खाने में कई तरह से यूज किया जाता है। इसकी गिनती सुपर फूड में की जाती है क्योंकि यह तमाम बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करता है। खांसी-सर्दी और जुखाम ठीक करने के अलावा यह हमारे बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। घर पर बनाया गया अदरक का तेल बालों को मजबूत बनाने से लेकर डैंड्रफ तक की हर समस्या को दूर करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टेरियल गुण सैल्प से जुड़ी प्रॉब्लम्स को भी दूर करते हैं। आप चाहें तो आसानी से इसे घर पर बनाकर सप्ताह में दो बार इससे सिर की मालिश कर सकती हैं। आइए जानते हैं जिंजर ऑयल यानि बालों के लिए कैसे फायदेमंद है ।
#GingerOilForHairGrowth #HowToMakeGingerOilAtHome