कानपुर- बिकरू में पुलिस से लूटे गए हथियार जिस किसी के पास भी है, वो पुलिस को सूचित करके जमा करवा दे। वर्ना उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। कानपुर के बिकरू कस्बे में पुलिसवालों के लूटे हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस बिकरू गांव नागरिकों को सूचित कर रही है कि 2 जुलाई को जो पुलिस के अधिकारी शहीद हुए थे, उनसे छीने गए हथियार की जानकारी जिस किसी को हो वो 24 घंटे के अंदर पुलिस को सूचित कर दे। अन्यथा पुलिस अपनी कारवाही करेगी।