6.5 लाख का 44 किलो गांजा लेकर जा रहे थे पुलिस ने धर दबोचा

Patrika 2020-07-11

Views 43

मादक प्रदार्थों की तस्करी करने वाले चार आरोपी को नोएडा की दो थाना की पुलिस ने सेक्टर-3 स्थित विप्रो चौराहे और मोरना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार, बरामद 44 किलो गांजा का बाज़ार मूल्य 6.5 लाख से अधिक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की मुखबिरो से इनपुट मिला था कि तीन तस्कर भारी मात्रा में गांजा के साथ सेक्टर-03 स्थित विप्रो चौराहे पर खड़े हैं। वे गांजा की सप्लाई के लिए कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 43.5 किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए गांजे का दाम 06 लाख 52 हजार रुपये बताया गया है। पकड़े गए आरोपियों में इमरान पुत्र दिलशाद, सचिन कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह, और सतीश पुत्र महीपाल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं। गिरफ्तार सचिन और सतीश पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।


वही कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने चेकिग के दौरान मोरना बस स्टैंड के पास से एक युवक को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित जयवीर मोरना गांव का रहने वाला है। आरोपित के पास से करीब एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपित गांजा तस्कर है। वह नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र में गांजा तस्करी व सट्टा लगाकर धन अर्जित करता है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS