उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाख दावे करने के बावजूद भी नहीं सुरक्षित हो रही गौमाता। किसानों की फसलों का नुकसान करने पर किसान अपने फसल की रक्षा करने के लिए आरी जैसा तार लगा देता हैं। जब गौ माता हरा-भरा चारा देखकर खेत मे अपना पैर रखती हैं तो तार उनके गले के साथ साथ कई जगह जख्म कर देते है। क्या है सुरक्षा व्यवस्था योगी सरकार की, क्यों नही बनवाया जा रहा हैं ग्राम पंचायतो में गौशाला?