Every inner wear has an expiry date. Many times women think that they have bought such an expensive inner wear, then it will not be spoiled for long. But like the rest of the stuff, it also has a bad date. The inner wears is made with fabric and the last. Their clothes and lasts, kept for a long time, deteriorate and start to loose. So if the bra's elastic is loose or the hook starts to deteriorate, replace it immediately. This makes sense.
इनर वियर सारी महिलाएं पहनती हैं लेकिन इनमें से अधिकतर अधिकतर महिलाएं गलत इनर वियर का ही चुनती हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक सर्वे के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत महिलाएं गलत साइज के इनर वियर अपने लिए चुनती हैं। जिसकी वजह से कई बार उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है और कई बार लोग काफी लंबे समय तक इन इनर वियर को पहनते हैं लेकिन उनको नहीं पता होता है कि इनकी भी एक्सपायरी डेट होती है।