जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ के एक न्यायाधीश के निजी सहायक के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद गुुरुवार को न्यायिक कार्य निलंबित कर दिया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित कार्मिक के निकट संपर्क में रहे करीब दो सौ न्यायिक कर्मचारियों, एक न्यायाधीश और उनके परिजनों के सेम्पल लिए हैं। देर रात हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य निलंबित करने के आदेश जारी किए।