Bihar's capital city Patna will remain under lockdown from July 10-16, the District Magistrate ordered today. The announcement came with the state witnessing a steady increase in the number of coronavirus cases being reported on a daily basis.
बिहार में कोरोना वायरस के केस में लगातार इजाफा हो रहा है. अब हालात बेकाबू होते देख राज्य की राजधानी पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. बिहार में कोरोना के आज एकसाथ 749 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 13725 हो गई है. इन नए मामलों में 200 से अधिक मरीज राजधानी पटना के बताए जा रहे हैं. हालात को देखते हुए राजधानी स्थित सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
#Coronavirus #Lockdown #Patna #Bihar