The Bihar government has announced a lockdown in the state to prevent the infection of Corona virus which has caused havoc in the world. The order issued by the Bihar Chief Minister's Office states that the state will have a lockdown by 31 March. However, during this time all the necessary goods will continue to be sold and the essential services will continue. Please tell that two people of corona infection have been found positive in Bihar. One of whom died
विश्व में कहर बरपा चुका कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की है। बिहार के मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन होगा। हालांकि इस दौरान सारी जरूरी सामान बिकते रहेंगे और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई
#Coronavirus #BiharLockdown #NitishKumar