The Bihar government did not think of migrant laborers. Many states are trying to bring back their laborers, but the Nitish government of Bihar has made it clear that they are not able to take back the people of their state. In an interview, CM Nitish Kumar said that we can be a poor state, but we are leaving no stone unturned to help those who are in crisis.
बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों के बारे में नहीं सोचा. कई राज्य अपने मजदूरों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार की नीतीश सरकार ने साफ कर दिया है कि वो अपने राज्य के लोग वापस लेने में सक्षम नहीं हैं. एक इंटरव्यू में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम एक गरीब राज्य हो सकते हैं, लेकिन हम उन लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जो संकट में हैं.
#NitishKumar #MigrantLaborers #oneindiahindi