The UP STF team is doing one day and night to arrest the notorious gangster Vikas Dubey. There is a suspicion that some people in the police were informers. At present, the investigation of SSP has been handed over to Lucknow IG. That viral audio has also surfaced in which the martyrs are telling CO SSP that CO Vinay Tiwari does not listen to them. Vaishnavi Mishra, daughter of Shaheed CO Devendra Mishra, has handed over this audio to the current SSP Dinesh Kumar P.
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिये यूपी एसटीएफ की टीम दिन-रात एक कर रही है. शक है कि पुलिस में कुछ लोगों ने मुखबिरी की. फिलहाल एसएसपी की जांच लखनऊ आईजी के हवाले कर दी गई है. वो वायरल ऑडियो भी सामने आया है जिसमें शहीद सीओ एसएसपी को बता रहे हैं कि सीओ विनय तिवारी उनकी बात नहीं सुनते. ये ऑडियो शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी वैष्णवी मिश्र ने वर्तमान एसएसपी दिनेश कुमार पी को सौंपा है.
#KanpurEncounterCase #VikasDubey #oneindiahindi