Efforts are being made to reduce the tension on the border between India and China. And now its effect is also visible. It is reported that the Chinese Army is 1-2 km from Galvan Valley. Has returned It is being told that National Security Advisor Ajit Doval spoke to Chinese Foreign Minister Wang Yi on Sunday, after which this agreement has been reached between the two countries. So let us tell you what issues were discussed between NSA Ajit Doval and Chinese Foreign Minister.
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव कम करने की कोशिश हो रही है. और अब इसका असर दिख भी रहा है. खबर है कि चीनी सेना गलवान घाटी से 1-2 किमी. पीछे हटी है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रविवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बात की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच ये सहमति बन पाई है. तो चलिए आपको बताते है कि NSA अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई.
#IndiaChinaTension #NSAAjitDoval #oneindiahindi