India-China Tension: कूटनीतिक स्तर पर पहल कर सकते हैं NSA Ajit Doval | वनइंडिया हिंदी

Views 167

The diplomatic degree will be tried to finish the stress between the Indian and Chinese forces on the Line of Actual Control (LAC) in Ladakh and Sikkim. There is dialogue that negotiation on the diplomatic degree moderately than the navy could result in reconciliation. There is at present no discussion board prepared for talks on the prime degree. National Security Advisor (NSA) Ajit Doval is designing the negotiations.

लद्दाख और सिक्किम में LAC पर भारत और चीन की सेना के बीच तनातनी खत्म करने के लिए कूटनीतिक स्तर पर बातचीत की कोशिश की जा सकती है। खबरों के मुताबिक सैन्य के बजाय कूटनीतिक स्तर पर बातचीत से सुलह का प्रयास हो सकता है। शीर्ष स्तर पर बातचीत का फिलहाल कोई मंच तैयार नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बातचीत की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। कुछ दिनों में फ्लैग मीटिंग और हॉटलाइन पर बातचीत के कई दौर चले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लद्दाख के चुसूल और दौलत बेग ओल्डी सीमा पर मंगलवार और बुधवार को ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत भी हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला।

#China #Laddakh #GalwanRiver #Ladakh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS