Just like Bholenath is very dear to Savan. In the same way, Goddess Parvati is blessed with Tuesday of this month. Yes, during this time, the worship of Bholenath on Monday, where the desired groom, wealth and healthy body is reaped. On the same day, worshiping Mangal Gowri fast on Tuesday gives unbroken good luck with the grace of Mother Parvati. Let us know what are the dates of Mangla Gauri fast this time? What is the rituals and importance of fasting? Know Mangala Gauri Vrat Vidhi and dates.
जिस तरह भोलेनाथ को सावन के सोमवार अत्यंत प्रिय हैं। ठीक उसी तरह देवी पार्वती को इस महीने के मंगलवार अत्यंत प्रिय हैं। जी हां इस दौरान सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा से जहां मनवांछित वर, धन और निरोगी काया का फल मिलता है। वहीं मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत का पूजन करने से माता पार्वती की कृपा से अखंड सौभाग्य मिलता है। आइए जानते हैं कि इस बार मंगला गौरी व्रत की तिथियां क्या हैं? व्रत की पूजन विधि और महत्व क्या है? सावन का महीना भोलेनाथ का माना जाता है। लेकिन सावन के दौरान पड़ने वाले मंगलवार का दिन देवी पार्वती को भी अत्यंत प्रिय हैं। यही वजह है कि इस दिन मां गौरी का व्रत और पूजन किया जाता है और इसे मंगला गौरी व्रत कहा जाता है। इस बार सावन में 4 मंगलवार पड़ रहे हैं। पहला मंगलवार 07 जुलाई को, दूसरा 14 जुलाई, तीसरा 21 जुलाई को और अंतिम और चौथा मंगलवार 28 जुलाई को पड़ रहा है।
#MangalaGauriVratVidhi #MangalaGauriVrat2020 #MangalaGauriVrat