डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर आज इंदौर में विजयनगर स्थित डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी शामिल हुए, इस दौरान डॉ मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दरअसल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ पार्टी के पहले अध्यक्ष रहे हैं, जिनका जन्म 06 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था, और इनकी मृत्यु 51 वर्ष की आयु में वर्ष 1953 में 23 जून को करावास में हुई थी, इस दिन को आज भी भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मानती आ रही है। वही आज भी विजयनगर स्थित मुखर्जी प्रतिमा पर भाजपा के कई पदाधिकारी और नेता पहुंचे, जिसमें प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे शामिल रहे, उन्होंने भी मुखर्जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी को याद करते हुए उनके जीवन काल, संघर्ष और बलिदान को याद किया.. इस कार्यक्रम के दौरान इस बार कई बार पदाधिकारियों को अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाना पड़ा। वही कांग्रेस के द्वारा लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत किए जाने को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब कुछ नहीं कर पाए, तो अब क्या कर लेंगे। साथ ही इस अभियान से उपचुनाव पर किसी भी तरह का प्रभाव पड़ने से मंत्र सिलावट ने साफ इंकार किया।