कैराना- 3 दिन पहले ड्यूटी से लौट आए होमगार्ड के साथ मारपीट कर बाइक, मोबाइल व रुपए लूट लिए थे। देर रात पुलिस की होमगार्ड के लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई बाइके, मोबाइल अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस किए बरामद। शनिवार की रात करीब 11:30 बजे कैराना पुलिस को गांव पांवटी कला के जंगल में कुछ बदमाशों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना मिली। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए तथा दो बदमाश मौके से फरार हो गए। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि दो भागे हुए बदमाशों के लिए पुलिस द्वारा सूचना प्लेस कराई गई । जिसके बाद कैराना रोड पर पशु पैठ के पास शामली कोतवाली पुलिस ने फरार हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस की फरार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से फरार दोनों बदमाश भी घायल हो गए। चारों बदमाशों के कब्जे से कुल 5 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि पिछले 3 सप्ताह में जनपद शामली के अंदर इनके द्वारा लूट व चोरी की 5 घटनाएं अंजाम दी गई। 3 दिन पूर्व कैराना थाना क्षेत्र में झिंझाना थाने से ड्यूटी देकर वापस गांव भूरा लौट रहे होमगार्ड के साथ इन बदमाशों ने मारपीट करते हुए होमगार्ड से लूटपाट की।