The Pakistani Hindu refugees staying near Majlis Metro Station in Delhi received a pleasant surprise on Saturday morning when India star Shikhar Dhawan paid them a visit. The cricket superstar visited the place to help the refugees during these tough times of pandemic.
टीम इंडिया के ज्यादातर क्रिकेट खिलाड़ी अपनी समाज सेवा और लोगों की मदद के लिए भी जाने जाते हैं। अब इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का नाम सामने आया है। क्रिकेटर शिखर धवन शनिवार सुबह अचानक ही मजलिस मेट्रो स्टेशन के पास स्थित हिदुओं के शरणार्थी कैंप पहुंचे। इस दौरान यहां पर मौजूद बच्चों और युवाओं को क्रिकेट किट बांटी और वहां पर उनका हौसला बढ़ाया।
#ShikharDhawan #Hindurefugeescamp #MajlisMetroStation