Amidst the growing cases of Corona, the Himachal Pradesh government has opened the borders of the state for tourists. Now, the stalled tourism activities in the state will also start. To start these activities again, the government has given permission for tourists to come to the state. For this, the state government has issued guidelines. Tourists coming to the state must follow the guidelines.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए सूबे के बॉर्डर खोल दिए हैं. अब सूबे में तीन माह से ठप पड़ी टूरिज्म एक्टिविटीज भी शुरू हो जाएंगी. इन गतिविधियों को दोबारा से शुरु करने के लिए ही सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति प्रदान कर दी है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है. प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को गाइडलाइन का पालन करना होगा.
#HimachalPraesh #TouristPlacesInHimachal #Coronavirus