The central government has once again been gearing up to compete against Corona. The Modi government has sent teams in Uttar Pradesh, Punjab and Himachal. In these states, corona cases are steadily increasing; Modi government has sent teams to these states to overcome the corona.
कोरोना से मुकाबले के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर कमर कस ली है. मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश ,पंजाब और हिमाचल में टीमें भेजी हैं. इन राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है ऐसे में कोरोना पर काबू पाने के लिए मोदी सरकार ने इन राज्यों में टीमें भेज दी हैं,,,इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में कोरोना के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए टीमें भेजी गई हैं
#Coronavirus #Covid19