एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के कड़े तेवर, पुराने और शातिर अपराधी पहुंचे जेल

Bulletin 2020-07-04

Views 25

खबर यूपी के अमेठी से है। जहां एक ओर एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के कड़े तेवर से पुराने व शातिर अपराधी जेल की राह पकड़ रहे हैं तो वहीं कुछ नए अपराधी भी पनप रहे हैं, जिनके द्वारा गाहे बगाहे अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाने लगा है। मामूली विवाद में भी अवैध अथवा लाइसेंसी असलहों का प्रयोग भी होने लगा है।ऐसा लगने लगा है कि नए पनप रहे अपराधियों में खाकी का ख़ौफ रह ही नहीं गया। ऐसा ही एक मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरे चोपई मिश्र कचनाव गांव में देखने को मिला। जहां पर मामूली सी बात को लेकर कहासुनी गहमागहमी में बदल गई और बात यहां तक पहुंच गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया जबकि एक का सीएचसी में ही इलाज चल रहा है। आनन-फानन में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी। घटना का पता चलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंची पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ख्याति गर्ग ने जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया। वहीं पर जब मीडिया कर्मियों के द्वारा घटना के विषय में पुलिस अधीक्षक महोदय से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि घटनास्थल देखने के बाद ही मैं कुछ कह सकती हूं। आइए जानते हैं विवाद की जड़ - विवाद के विषय में मृतक के परिजन बृजेश मिश्रा ने बताया कि मेरे चाचा वीरेंद्र मिश्रा गांव के कोटेदार हैं, कोटे की शिकायत गांव के ही कुछ लोगों ने की थी जिसकी जांच करने आपूर्ति विभाग से अधिकारी आए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS