यूपी के प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद है। कई संगीन मामलों में आरोपी ग्रामीणों पर कर रहा फायर। गोली चलाने का वीडियो हुआ वाइरल। जमीन कब्जा करने के बाद ग्रामीणों के आने जाने से नाराज शातिर अपराधी ने झोंका फायर। अंतू कोतवाली के बहेलियापुर की है घटना।एक युवक को लगे छर्रे। ग्रामीणों ने आरोपी की जम कर की पिटाई मौका पाकर हुआ फरार। जम कर चले लाठी डंडे।