शामगढ़ में तेज आंधी तूफान से उड़े पतरे

Bulletin 2020-07-04

Views 38

मंदसौर जिले के शामगढ में दोपहर के बाद जोरदार आंधी के साथ बारिश आई कुछ ही देर की बारिश के साथ साथ आंधी भी चलने लगी, जिसके कारण बारिश के साथ आंधी आने पर कई जगह पेड़ एवं घरो के ऊपर के लोहे के चदर तक उड़ गए। शामगढ़ नगर की एक दुकान के उपर तेज आंधी एवं बारिश से लोहे की चदर आकर बिजली के तारो में जाकर फंस गया। यह पतरा उड़कर इलेक्ट्रिक बिजली के तारों के बीच जाकर फंस गया। हालांकि इस बारिश के कारण क्षेत्र में पेडो के गिरने के साथ साथ कई जगह लगे लोहे के पतरे भी उङ गये। यह गनीमत रही की अभी तक इस आंधी से किसी प्रकार की अनहोनी की अभी तक कोई की कोई खबर नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS