जनपद शामली में अचानक से तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आ गई। तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी से जहां गर्मी से आमजन को राहत मिली, तो वही धूल भरी आंधी से आने जाने वाले राहगीरों सहित जनपद वासियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। वही तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी से आम की फसलों सहित किसानों की जमार को भी भारी नुकसान हुआ है। अचानक से हुई तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी से दिन में भी रात जैसे हालात पैदा हो गए और सड़कों पर वाहन स्वामियों को लाइट जला कर गुजारना पड़ा। कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन का जीना मुहाल हो गया था। चिलचिलाती धूप व लू से सोमवार को जनपद वासियों को राहत मिली है।