रामपुर। शाहबाद मार्ग पर डीजल आयल से भर टैंकर बिचपुरी गॉव पर पलट गया। मौके पर ग्रामीणों ने आयल की लूट मचा दी और गिरा हुआ आयल भरकर ले गए। शाहबाद रामपुर मार्ग स्थित बिचपुरी गॉव पर बीती आधी को डीजल से भरा टैकर पलट गया था। सुबह ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाते हुऐ डीज़ल आयल की लूट मचा दी। दूध के पतीलों, यहाँ तक पीपो कैनो मे आयल भर भर कर घरो को ले गये। टैंकर सहारनपुर जा रहा था।