चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेह पहुंचे हैं.सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी एलएसी पर जारी तनातनी को लेकर 14 कोर अधिकारियों के साथ बातचीत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री लेह के निमू इलाके में सैनिकों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने फॉरवर्ड पोस्ट का भी दौरा किया. प्रधानमंत्री ने निमू के एक ब्रिगेड हैडक्वार्टर में वायुसेना, थलसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की.
#Indiachinafaceoff #Leh #Pmmodi