चीन के साथ सीमा विवाद के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज लेह पहुंचे। पीएम मोदी का ये दौरा अचानक था। जिसने हर किसी को चौंका दिया। मोदी के साथ इस दौरान सीडीएस बिपिन राव भी मौजूद रहे। उन्होंने लेह में जवानों को संबोधित कर उनकी हौसलाअफजाई की। साथ ही चीन को जमकर सुनाया भी। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि गलवान घाटी में जिस तरह से हमारे जवानों ने वीरता दिखाई उसने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का अहसास करा दिया।
#PMModiinLehVisit #ModiinLadakh #IndiaChinaTension
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru