जिला प्रशासन के निर्देश पर मक्सी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने मक्सी के शासकीय कार्यालय के पांच पांच कर्मचारियों और व्यापारी दुकानों के मुख्य लोगों के कोरोनावायरस के जांच के लिए सैंपल लिए। हालांकि मक्सी में कोरोनावायरस का संक्रमण अब तक नहीं फैला है बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा यह सैंपल लिए गए हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए नगरपालिका के सीएमओ राजेंद्र वर्मा ने बताया कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत उन क्षेत्रों के लोगों के सैंपल लिए हैं जहां पर लोगों की आवाजाही ज्यादा लगी रहती है, ऐसे में जांच से याह पता चल जाएगा कि कोरोनावायरस यहां तो नहीं फैला है।