Patanjali Ayurved on Wednesday said there are no government restrictions on selling Coronil, a medicine the company launched last week, as a medicine for coronavirus but is now calling it a product to manage the deadly infectious disease.Watch video,
पतंजलि की दवा 'कोरोनिल' को केंद्रीय आयुष मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है. दिव्य योग फार्मेसी अब इनकी ब्रिकी कर सकेगी. बशर्ते आयुष मंत्रालय ने इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की हैं. इस दवा की बिक्री और प्रचार-प्रसार कोरोना की दवा के रूप में नहीं किया जाएगा. ना ही इसकी पैकिंग पर कोरोना का कहीं उल्लेख होगा या चित्र छापा जाएगा. यानी इन्हें इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर ही बेचा जाएगा. क्या बोले बाबा रामदेव?
#BabaRamdev #Coronil #Patanjali