Baba Ramdev of Patanjali has claimed to make medicine on the corona. On Tuesday, Baba Ramdev launched coronil medicine in Haridwar. On this occasion, Baba Ramdev said that we had done two trials of medicine. First- clinical control study, second- clinical control trial. Baba Ramdev said that we have done clinical control study in many cities from Delhi. Under this, we included 280 patients. In the clinical study results, 100 percent patients were recovered and no one died. At the same time, the Ministry of AYUSH has asked Patanjali to stop advertising the drug of Corona virus. The government said that the scientific investigation of this drug has not been done yet. And big news of the day.
पतंजलि के बाबा रामदेव ने कोरोना पर दवा बनाने का दावा किया है. मंगलवार को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कोरोनिल दवा की लॉन्चिंग की. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दवा का हमने दो ट्रायल किया था. पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल. बाबा रामदेव ने कहा कि दिल्ली से लेकर कई शहरों में हमने क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी किया. इसके तहत हमने 280 रोगियों को सम्मिलित किया. क्लिनिकल स्टडी के रिजल्ट में 100 फीसदी मरीजों की रिकवरी हुई और एक भी मौत नहीं हुई. वहीं आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से कोरोना वायरस की दवा का विज्ञापन बंद करने को कहा है. सरकार ने कहा कि अभी इस दवा की वैज्ञानिक जांच नहीं हुई और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #Coronil #OneindiaHindi