For the first time since 1975, casualties were reported along the Sino-Indian border, as 20 Indian Army personnel, including a colonel, were killed in a clash with Chinese troops in the Galwan Valley in eastern Ladakh. This is the biggest military confrontation in over five decades that has significantly escalated the already volatile border standoff in the region.
भारत और चीन के बीच ताजा विवाद के केंद्र है गलवान घाटी. वही घाटी जहां 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए. गलवान नदी के क्षेत्र का बेहद दर्दनाक इतिहास है. क्योंकि 1962 में चीन के साथ जंग कि शुरुआत यहीं से हुई थी. चीन ने 20 अक्तूबर को सुबह 5.30 बजे गलवान पोस्ट पर हमला बोल दिया था. पहले उन्होंने तोपखाने और मोर्टार से गोले बरसाने से शुरू किये. करीब एक घंटे की गोलाबारी के बाद, चीनी सेना ने लगभग एक बटालियन की ताकत से धावा बोला. खाइयों में मोर्चा लिये भारतीय सैनिक लोहा लेते रहे. लेकिन, शाम होने तक चीन ने गलवान पोस्ट पर कब्जा कर लिया.
#IndiaChinaTension #GalwanValley #IndoChinaWar #1962War