Ladakh China Border वो घाटी जिसने 1962 में भारत-चीन युद्ध के दर्द को किया महसूस

Patrika 2020-05-20

Views 63

आज फिर उसी घाटी में तनाव है जो 58 साल पहले भारत और चीन(Indo China War) के बीच युद्द की गवाह है...58 साल पहले इस घाटी ने दोनों देशों के युद्ध की विभीषिका को देखा, उसे महसूस किया और आज भी उसी घाटी में दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ गई है। सवाल ये है कि क्या ये घाटी फिर से भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच टकराव का कारण बनेगी। ये घाटी है गालवान(Galwan) घाटी। लद्धाख (Ladakh China Border)में है और यहां गालवान नदी बहती है। इसलिए इसे गालवान घाटी कहा जाता है। इस घाटी का इतिहास 1962 के युद्ध से जुड़ा है।
#LadakhChinaBorder #GalwanValley #Ladakh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS