In the Sandesara scam case, senior Congress leader Ahmed Patel is being questioned once again ... ED's ED team ie the ED team has once again reached his Delhi residence. Let me tell you that a few days ago, the ED team had questioned about 8 hours at Patel's residence. The ED questioned Ahmed Patel about Chetan Sandesara, who is said to be close to his son, Faisal Patel and son-in-law Irfan Siddiqui.
संदेसारा घोटाले मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से एक बार फिर से पूछताछ की जा रही है... प्रवर्तन निदेशालय यानि की ई़डी की की टीम मंगलवार को एक बार फिर उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी ईडी की टीम ने पटेल के निवास पर करीब 8 घंटे पूछताछ की थी। ईडी ने अहमद पटेल से चेतन संदेसरा के बारे में पूछताछ की, जो उनके बेटे फैसले पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी का करीबी बताया जाता है.
#SandesaraScam #AhmedPatel