Ahmed Patel, senior Congress leader and political advisor to Sonia Gandhi, has passed away. Ahmed Patel, 71, was infected with the Corona virus a month ago. He was then undergoing treatment at Medanta Hospital in Gurugram, a wave of mourning in the party after the demise of Ahmed Patel, the Congress's 'Chanakya'. The Gandhi family paid him a passionate tribute.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है. 71 साल के अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, कांग्रेस के 'चाणक्य' कहे जाने वाले अहमद पटेल के निधन से पार्टी में शोक की लहर है.गांधी परिवार ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी है।
#Congress #AhmedPatel #Coronavirus