आर्थिक तंगी से झुंझ रहे निगम की हालत हुई खस्ता, 31 जुलाई तक बढ़ाई छूट

Bulletin 2020-06-30

Views 64

आर्थिक तंगी से गुजर रहे इंदौर नगर निगम की हालत कोरोना काल की वजह से और भी ज्यादा खराब हो गई है। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए जहां नगर निगम लोगों के घरों पर टीमों को भेजकर राजस्व वसूली करवा रहा है, वही अग्रिम करदाताओं को लुभाने के लिए अग्रिम भुगतान पर छूट की समय सीमा को भी 31 जुलाई तक बढ़ा चुका है। दरअसल इंदौर नगर निगम प्रतिवर्ष 30 जून तक अग्रिम कर भुगतान करने वालों को संपत्ति कर और जलकर में 6% की छूट उपलब्ध करवाता है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से अग्रिम भुगतान की राशि में कमी आई है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने अग्रिम भुगतान की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। वही अब कचरा संग्रहण शुल्क के अग्रिम भुगतान पर भी 6% की छूट देने का प्रावधान किया है। निगम के अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि फिलहाल निगम की कवायद की वजह से राजस्व वसूली में इजाफा हुआ है, लेकिन फिर भी अग्रिम कर भुगतान की राशि इस वर्ष निगम को कम ही मिल पाई है, जिसे बढ़ाने के लिए नगर निगम ना सिर्फ रोजाना करदाताओं को टेलीफोन से सूचना करवा रहा है, बल्कि ई पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS