नगर निगम ने लाॅक-डाउन में जनता के लिए हाउस टैक्स में दी भारी छूट

Bulletin 2020-05-07

Views 15

सहारनपुर- लाॅकडाउन को लेकर मार झेल रहे लोगो का काम काज अर्थ व्यवस्था सभी चौपट हो गई है, जिसको लेकर लोगो में अपने परिवार को पालन पोषण करने में भी मुश्किल को सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर निगम का फरमान सुनकर लोग डर गए है।जी हाँ लाॅक-डाउन चलते भी लोगों को हाउस टैक्स जमा कराना पड़ेगा जिस को सुनक लोग डरे हुए हैं। लेकिन वही नगर निगम द्वारा अब हाउस टेक्स जमा कराने को लेकर भारी छूट की बात कर रहा है पर इस लाॅक-डाउन में अपने परिवार का पालन पोषण करना ही मुश्किल हुआ है ओर अब हाउस टेक्स में भारी छूट का लालच देकर नगर निगम नगर सहारनपुर लोगों को लाॅक-डाउन की मार के साथ अब हाऊस टेक्स की मार भी झेलनो को मजबूर कर रहा है। वही नगर निगम नगर आयुक्त जज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि सहारनपुर के लोगो के लिए लाॅक-डाउन में छूट के साथ अब घर बैठे ऑनलाइन के जरिये भी हाउस टैक्स जमा करा सकते है। और लाभ उठा सकते है साथ ही यह भी बताया की हम जो छूट दे रहे है वो इस तरह है की लोग घर बेठे पेटीएम से भी लोग अपना हाउस टैक्स जमा कर सकते है। मिलने वाली छूट इस प्रकार है जून तक 15 प्रतिशत छूट दी जायेगी और सितम्बर तक 10 प्रतिशत छूट दी जायेगी और दिसम्बर तक 5 प्रतिशत छूट दी जायेगी। और वही अगर ऑनलाइन कोई हाउस टैक्स जमा करता है तो उसके लिए 20 प्रतिशत की छूट दी जायगी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS