एयरइंडिया की फ्लाइट से 144 यात्री यूक्रेन से इंदौर आये। जिनमें से 29 यात्री इन्दौर के है, इन सभी यात्रियों को इन्दौर की निजी होटल में इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन कराया जा रहा है। यह फ्लाइट सुबह 5:00 बजे इंदौर पहुंची है। गौर करने वाली बात है कि भारत सरकार के द्वारा विश्व के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तरत भारत लाया जा रहा है इसी के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर में भी लगातार विदेशो से यात्रियों का आना जारी है। संक्रमण को देखते हुए अब तमाम यात्रियों को क्वॉरेंटाइन कराने के साथ-साथ उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। इस फ्लाइट में मध्य प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के यात्री हैं। गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों आई अलग-अलग फ्लाइट के कई यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।