टावर चौक पर NSUI कार्यकर्ताओ ने CM शिवराज सिंह का पुतला फूंका। मंडला में NSUI जिला महासचिव की हुई हत्या का किया विरोध। उज्जैन में एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का यह विरोध मंडला जिले में एनएसयूआई पदाधिकारी की हुई हत्या व पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर किया गया। सोमवार को दोपहर में किए गए इस प्रदर्शन के पहले भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया था। जैसे ही पुतला दहन किया गया तो पुलिस जवानों ने कार्यकर्ताओं को तीतर-बितर कर अग्निशमन यंत्र से आग बुझा दी। यहां कार्यकर्ताओ ने शिवराज सरकार के खिलाफ नारे बाजी की।