आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कोतवाल पट्टी नरेंद्र सिंह का फूंका पुतला पट्टी में लोकतंत्र नहीं अंग्रेजी हुकूमत की दास्तां दोहरा रहा कोतवाल पट्टी फरियादी के साथ गए अधिवक्ता के साथ किया कोतवाल पट्टी ने अभद्रता मुकदमा लिख कर जेल भेजने की धमकी पट्टी कोतवाल के रहते पूरे क्षेत्र में हत्या लूट डकैती का तांडव मचा हुआ है कोतवाल पट्टी अपराधियों को लगाने में असफल साबित हुए निर्दोष लोगों को पकड़कर सिर्फ अवैध वसूली व्यस्त शासन स्तर से कोतवाल का हुआ स्थानांतरण लेकिन आज तक कोतवाली में जमे हुए हैं पट्टी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए इनके स्थान तरण तक हड़ताल जारी रखने का किया ऐलान अधिवक्ताओं में पट्टी कोतवाल के अमर्यादित व्यवहार को लेकर काफी गहरा रोष रहा जिसमें जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोतवाल पट्टी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए और तत्कालीन का स्थानांतरण कराया जाए पुस्तकालय अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि अधिवक्ता हित सर्वोच्च है पट्टी कोतवाल के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार की निंदा की जाती है शासन प्रसाशन कार्यवाही करें ।