अंतर राज्य लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल साथी भी हुआ गिरफ्तार

Bulletin 2020-06-29

Views 24

शामली पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली गलने से घायल हुए है, जबकि मुठभेड में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पकडे गए बदमाशों में एक बदमाश 25 हजार का ईनामी है। पकडे गए बदमाश अंकित पर लूट, हत्या के प्रयास समेत करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों व सिपाही को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध तंमचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है। सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस क्षेत्र के गांव लिलौन नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाईक सवार दो युवकों को पुलिस ने रूकने का ईशारा किया तो उक्त युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की तो दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड में एक सिपाही भी घायज हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त बदमाशों में वांछित 25 हजारी अंकित उर्फ गुडडू पुत्र राजबीर निवासी ग्राम कुडाना, और उसका साथी रूपेश पुत्र कृष्णपाल निवासी थाना रमाला, बागपत शामिल है। पुलिस ने बताया कि पकडे गए बदमाश अंकित जनपद मुजफ्फरनगर, शामली तथा हरियाणा के पानीपत से फरार चल रहा था। जिस पर लूट, हत्या के प्रयास सहित पांच मुकदमे दर्ज है। जिस पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 25 जार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस घायल बदमाश तथा सिपाही को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि पकडे गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जो कई जनपदों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS